Army Day पर Amar Jawan Jyoti पर Sena Chief ने दी शहीदों को श्रद्धांजली | वनइंडिया हिन्दी

2018-01-15 20

Army Day Senior officials pay tribute at Amar Jawan Jyoti. On the occasion of Army Day on Monday, Army Chief General Bipin Rawat, Chief of the Naval Staff Sunil Lanba and Air Chief Marshal BS Dhanoa paid their tribute at the Amar Jawan Jyoti.

आज देश 70 वां सेना दिवस मना रही है.. इस मौके पर सेना प्रमुखों ने अमर जवान देश का गौरव इंडियन आर्मी आज अपना 70वां सेना दिवस मना रही है. आर्मी के साथ पूरा देश भी इस मौके पर सेना के जज्बे को सलाम कर रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना को बधाई दी है. इस मौके नई दिल्ली में परेड का आयोजन भी किया गया. सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने इस दौरान परेड की सलामी ली.